
लखीमपुर खीरी/ लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिवस लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण की अभिनव पहल शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। नया भारत सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल पर आगे बढ़ रहा है और यदि कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा, तो उसे ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत करारा जवाब मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत किसी को बेवजह नहीं छेड़ता, लेकिन यदि कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य अब माफिया और दंगों से मुक्त होकर तेजी से देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। अब प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट नहीं है और आधुनिक अवसंरचना के साथ वर्ल्ड क्लास हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे नेटवर्क, रैपिड रेल और मेट्रो सेवाओं का जाल बिछाया जा चुका है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 358 समूहों को रिवॉल्विंग फंड और 882 समूहों को सीआईएफ मद के तहत 14 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये के डेमो चेक प्रदान किए। इसके अलावा, तीन लाभार्थियों को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत ट्रैक्टर तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां सौंपी गईं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत छह लाभार्थियों को कुल 28 लाख 63 हजार रुपये के ऋण के डेमो चेक भी वितरित किए गए।शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सात किलोमीटर लंबे चैनल का निर्माण 10 जून तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लगभग 400 गांवों और ढाई लाख से अधिक आबादी को बाढ़ से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले प्रस्तावित मिट्टी के तटबंधों पर 180 करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन चैनलाइजेशन से केवल 22 करोड़ रुपये में स्थायी समाधान संभव हुआ है।
लखीमपुर खीरी के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है और दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। साथ ही, यहां एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर भी गंभीरता से काम हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, युवा और महिलाएं डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता में हैं। किसानों को समय पर गन्ना मूल्य भुगतान, किसान सम्मान निधि का लाभ, किसानों के शोषण पर सख्त रोक और महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि फसल अवशेष जलाने के बजाय भूसा बैंक बनाएं और गौमाता की सेवा कर अपने बच्चों को स्वस्थ बनाएं।कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक हरविंदर कुमार साहनी ‘रोमी साहनी’, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’, शशांक वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, लोकेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी समेत शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जनपद के विकास कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।