
????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के मूडाडीहा निवासी मनीष कुमार पुत्र राजनरायन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर राइस मिल के नाम पर की गई धोखाधड़ी में न्याय दिलाने की मांग की है।
मनीष ने अधिकारियों को सौंपे गए पत्र में बताया कि उसने राइस मिल स्थापित करने के लिए आईडीबीआई बैंक, बस्ती शाखा से ₹3.20 लाख का ऋण लिया था, जिसमें ₹80 हजार रुपये मनी मार्जिन के रूप में उसके खाते से काटे गए। बैंक प्रबंधक ने यह राशि मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के करमा गजा निवासी सत्य प्रकाश पांडेय के खाते में स्थानांतरित कर दी। जब मनीष ने इस पर आपत्ति जताई तो बैंक प्रबंधक ने आश्वस्त किया कि सत्य प्रकाश उसे राइस मिल की मशीनें उपलब्ध कराएंगे।
लेकिन सत्य प्रकाश ने न तो मशीनें दीं और न ही पैसा वापस किया। ठगा महसूस करने पर मनीष मुकदमा दर्ज कराने मुण्डेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पुलिस चौकी गया। मनीष के अनुसार, चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के बदले ₹25,000 की मांग की, जो उसने दे दिए। बावजूद इसके मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उल्टे चौकी प्रभारी ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
शुक्रवार को मनीष ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया जाए, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो तथा उससे लिए गए ₹25,000 वापस कराए जाएं। साथ ही, धोखाधड़ी करने वाले सत्य प्रकाश से या तो राइस मिल की मशीनें उपलब्ध कराई जाएं या उसकी धनराशि लौटाई जाए। ज्ञापन देने के दौरान सरदार सेना के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।