लखनऊ। शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और उससे उत्पन्न हो रहे यातायात अवरोधों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम लखनऊ ने शनिवार को एक व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है।
निर्देशों के तहत जोन 7 में जोनल अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नालियों, नालों और सड़कों के दोनों ओर फैली अवैध संरचनाओं को हटाया गया।
इंदिरा नगर सेक्टर-17 स्थित सब्जी मंडी में विशेष कार्रवाई करते हुए चार काउंटर, छह ठेले और चार गुमटियाँ हटवाई गईं। यह कार्रवाई अभियान अधीक्षक विनय मौर्या और 296 की टीम की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।अस्थायी अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों के खिलाफ भी नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए अलग से अभियान चलाया।
जोन 8 में जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में 296 टीम की निगरानी में कालिंदी पार्क से शुरू होकर चिरैया बाजार होते हुए सेक्टर-7 तक वृहद अभियान संचालित किया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए अवैध ठेले, खोमचे और अन्य ढाँचों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दो ठेले, एक काउंटर, पाँच स्टूल, तीन कुर्सियाँ और दो गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री जब्त की गई।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में इन स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने से बचें और शहर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित तथा यातायात के अनुकूल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
