रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। बीते रविवार को नगर के मोहल्ला स्थित गीता भवन मंदिर में माघ मास के पावन अवसर पर आयोजित माघ महात्म्य गौ कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक पंडित भोला शंकर शास्त्री जी ने धार्मिक मान्यताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माघ मास में संगम में स्नान करने से व्यक्ति की आध्यात्मिक शुद्धि होती है तथा जीवन की नकारात्मकता समाप्त होती है।
कथा के दौरान उन्होंने पृथ्वी द्वारा गाय रूप धारण कर भगवान श्रीकृष्ण को पुकारने की प्रेरणादायक कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि जब पृथ्वी अधर्म और दैत्यों के अत्याचार से अत्यंत पीड़ित हो गई, तब उसने गाय का रूप धारण कर करुण स्वर में ब्रह्मा जी की शरण ली। पृथ्वी की इस प्रार्थना से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में वसुदेव के पुत्र के रूप में अवतार लिया और कंस सहित अन्य राक्षसों का संहार कर पृथ्वी को भयमुक्त किया।
पंडित भोला शंकर शास्त्री जी ने कथा के माध्यम से गौ माता की सेवा, संरक्षण और सम्मान के महत्व पर विशेष जोर दिया। कथा के समापन पर विधिवत आरती संपन्न हुई, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नीरा भारद्वाज, राखी प्रजापति, रजनी, नीलम हांडा, लक्ष्मी, सृष्टि, प्रिया, नंदनी, किरन, सुनैना, कर्ण प्रिया, कन्नू, अंजलि, पीहु, दर्शिका, अंशु, पूर्वी, पायल, शालू, भाग्या, कनक धारा, सोनिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
