रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। नगर के मोहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर के पास गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं ने राधा अष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। भगवान गणेश जी और श्रीजी की पूजा-अर्चना व आरती उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने भगवान राधा-कृष्ण सहित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। इन झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तगण नाचते-गाते भगवान गणेश और राधा-कृष्ण के जयकारे लगाते रहे।
इस अवसर पर मनीत सिंह, वंश छाबड़ा, हिमांशु पाल, आदि जैन, कोमल उर्फ पाठा, शिवा पाल, गौरव पाल, हषी पाल, रुद्राक्ष गौड़, नितिन पाल, अजीत सिंह, मयंक, शुभ पाल, देव तोमर, वासु सहित अनेक युवा मौजूद रहे।
