मेरठ। नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत करने वाले छात्र-छात्रा मेरठ रोड स्थित अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं में पढ़ते हैं। छात्रा दुहाई और छात्र राजनगर एक्सटेंशन स्थित शिक्षण संस्था का है। छात्रा ने जो ड्रेस पहनी है, उस पर शिक्षण संस्था का लोगो भी बना हुआ है। उसके गले में पड़े आइडी कार्ड से भी शिक्षण संस्था की पहचान हो रही है।
छात्र और छात्रा की पहचान होने के बाद शिक्षण संस्थाओं की ओर से उनको नोटिस दिए गए हैं। नोटिस के बाद दोनों को कॉलेज से निकालने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
वहीं, मेरठ और जिले की पुलिस ने समन्वय कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है। शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से पूछताछ की और नाम, पते की डिटेल खंगाली। पुलिस ने दोनों संस्थाओं के प्रबंधन से उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी पूछा है।
वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही छात्र-छात्राएं कॉलेज नहीं आ रहे हैं। उनके मोबाइल नंबरों पर पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनके नंबर भी बंद आ रहे हैं। हालांकि, दोनों ही शिक्षण संस्थाओं का प्रबंधन इस पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
उधर, वीडियो वायरल करने के आरोप में नमो भारत ट्रेन के कर्मचारी को निष्कासित कर दिया गया। उसपर आरोप है कि उच्चाधिकारियों को सूचना देने की बजाय उसने वीडियो वायरल की। इस बारे में एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि नमो भारत में इस तरह की घटना रोकने के लिए जागरूकता अभियान के अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जाएगी। जिस कर्मचारी ने यह वीडियो वायरल की, उसको निष्कासित कर दिया गया है।
दुहाई से सवार हुए दोनों, किसी ने नहीं रोका टोका
चलती नमो भारत ट्रेन में हुई इस हरकत ने केंद्रीय सुरक्षा बल से लेकर नमो भारत ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। दुहाई से लेकर मेरठ साउथ स्टेशन तक अश्लीलता की सारी हदें पार की गईं।
वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर स्पष्ट हुआ है कि छात्र छात्रा ने आधे घंटे से भी अधिक सीट पर बैठकर अश्लीलता की, लेकिन उनको किसी ने रोका-टोका नहीं। ट्रेन का कोई कर्मचारी भी उधर से नहीं गुजरा। खास बात यह रही कि वहां कोई यात्री भी नहीं पहुंचा।
24 नवंबर है वीडियो
छात्र-छात्रा ने हरकत 24 नवंबर को की, लेकिन यह पांच दिन पहले ही वायरल हुई। छात्र-छात्रा कॉलेज की ड्रेस में ही दिख रहे हैं। उनका बैग भी बराबर वाली सीट पर दिख रहा है। मेरठ और गाजियाबाद की पुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे कैमरे खंगाले हैं, इसमें पूरी स्थिति सामने आई है।
