
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। सतीश कुमार के निर्देशन में जनपद में दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष जाँच अभियान चलाया गया।

चलाये जा रहे विशेष जाँच अभियान के अंतर्गत खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में प्राप्त अभिसूचना के क्रम में एक पिकअप से दो नमूने लिए गए। एक सोहन पापड़ी का , एक कलाकंद का कलाकंद। लगभग 20 किलोग्राम दूषित पाए जाने पर नष्ट कराया गया ,एक नमूना पनीर का तेन्यूहरी सोयम से कारखाने से व एक सैंपल मटर दाल का भगवती किराना स्टोर से संग्रहित किया गया तथा लगभग 9 कुंतल मटर दाल शीज कर खाद्य कारोबारकर्ता कि अभिरक्षा में दिया गया।
इस तरह से टीम द्वारा कुल 04 सैंपल संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को जाँच हेतु प्रेषित किया जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सच्चिदानंद गुप्ता वी बृजेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी वह पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।