
👉 मा0 विधायक मेहदावल द्वारा उपस्थित किसानों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर किया गया सम्मानित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 20वीं किश्त जारी किए जाने का सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय, सभी विकासखंड सभागार, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, सहकारिता विभाग की समितियां, मंडी, कृषक उत्पादक संगठन के कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रदर्शित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण मा0 विधायक जी सहित उपस्थित अधिकारियों एवं सम्मानित किसान भाइयों द्वारा देखा और सुना गया।



मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज जनपद वाराणसी के विकासखंड सेवा पूरी के ग्राम बनाउली में उपस्थित होकर इस योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। जनपद संत कबीर अंतर्गत कुल 219631 किसानों को 43.9 करोड़ रुपए धनराशि इस अवसर पर हस्तांतरित हुई।
इस अवसर पर जनपद मुख्यालय पर मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा किसानों को संबोधित किया गया।
मा0 विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2019 से यह योजना सतत् रूप से जारी है जिसमें वर्ष में रुपए 6000 तीन किस्तों में किसानों को उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना सतत् रूप से जारी है जो कि किसानों की छोटी-मोटी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मददगार है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है जिसमें किसी भी प्रकार से बिचौलियों का समावेश नहीं है। इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित किसानों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ई-पास मशीन के द्वारा सभी राजकीय बीज भंडारों से अनुदान की धनराशि काटकर कृषकों को बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। रबी सीजन हेतु तोरिया मिनी किट की बुकिंग हेतु पोर्टल पर बुकिंग प्रारंभ हो गई है जिस पर किसान 15 अगस्त तक अपनी मांग दर्ज कर दें। ई-लाटरी के माध्यम से चयन कर उन्हें मिनीकिट उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराऐ जाने हेतु जिन यंत्रों की बुकिंग लक्ष्य कम है उन्हें किसान यंत्र क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड कर दें। जिससे सत्यापन उपरांत अनुदान का भुगतान उनके खाते में भेजा जाए। शेष यंत्र जिनमे बुकिंग अधिक हुई है उसकी शीघ्र ही लॉटरी निकाली जाएगी।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी दीपचंद्र चौरसिया, अपर जिला विकास अधिकारी बृजेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी एवं लाभार्थी किसान भाई आदि उपस्थित रहे।