
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बालिका के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा दुराचार करने के प्रयास मामले में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी और स्नेह पाण्डेय ने पीड़ित परिजनों से घर जाकर मुलाकात किया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि क्षेत्रीय विधायक गरीब परिवार को न्याय दिलाने की जगह विशेष समुदाय के युवक को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाया जाय।
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष स्नेह पाण्डेय ने चेतावनी दिया कि यदि प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में काम किया तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। कहा कि पीड़ित दलित परिवार को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय क्योंकि विशेष समुदाय के लोगों द्वारा उन्हें डराने धमकाने और मुकदमा उठा लेने की धमकियां दी जा रही है।
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से रजनीश शुक्ल, रमेश शर्मा, विनोद निषाद, अंशूमान, सचिन, राजवीर सिंह, मुन्ना माइकल, रमेश वर्मा, सोनू शर्मा, रामरतन,अशोक यादव, सूरज सोनी आदि लोग शामिल रहे।