Mathura: मथुरा के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। शुक्रवार देर शाम सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा। पहली कार्रवाई बैंक कॉलोनी, लिंक रोड स्थित हेवन स्पा सेंटर पर और दूसरी ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून (कृष्णा नगर चौराहा) पर की गई। छापे के दौरान 15 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
और जगहों पर भी छापेमारी की तैयारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्पा सेंटरों पर लंबे समय से संगठित तरीके से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र बेहद व्यस्त इलाका माना जाता है और यहां ऐसी गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क के अन्य ठिकाने भी शहर में सक्रिय हैं। इसलिए आगे और छापेमारी की तैयारी की जा रही है।
इलाके में मचा हड़कंप
इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग चौंक गए कि शहर के बीचोंबीच ऐसी अवैध गतिविधियां चल रही थीं और किसी को पता तक नहीं चला। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
युवतियां दिल्ली, आगरा और चेन्नई की
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवतियां आगरा, दिल्ली और चेन्नई की रहने वाली हैं, जिनमें से अधिकतर आगरा की हैं। कुछ महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आई है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।
