
रीवा। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बहुती प्रपात में देवर और भाभी ने एक साथ जान दे दी। लेकिन इस आत्महत्या से पहले एक ऐसा कदम उठाया गया, जिसने रिश्तों की सारी सीमाएं तोड़ दीं। देवर दिनेश साहू ने अपनी ही भाभी सकुन्तला साहू की मांग में सिंदूर भरा और उसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बहुती प्रपात में छलांग लगा दी।
वीडियो में दोनों ने खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया और परिवार के कुछ सदस्यों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मामला अब प्रशासन की लापरवाही, सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक दबाव जैसे कई सवालों को जन्म दे रहा है। बहुती प्रपात की ऊंचाई से गिरते पानी के बीच एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत। देवर और भाभी ने आत्महत्या कर ली। लेकिन इससे पहले, दिनेश साहू ने सबके सामने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भरकर उसे पत्नी का दर्जा दिया और फिर दोनों ने साथ में छलांग लगा दी।