
राष्ट्रीय। सूरत की सीआईडी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक साधु के भेष में उस अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो दो दशक से पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था. यह कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में से एक अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे है. साल 2004, गुजरात के वापी में एक बड़े उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई थी.
सीआईडी की गिरफ्त में अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे.
गुजरात के वापी में साल 2004 में उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती और हत्या के जुर्म में सीआईडी क्राइम ने अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे की गिरफ्तारी की है. अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे कभी छोटा राजन के लिए काम करता था. इसके बाद उसने खुद गैंग बना ली. वापी में किडनैपिंग और कत्ल को बंटी पांडे के साथी भूपेंद्र वोरा और संजय सिंह ने अंजाम दिया था. बंटी पांडे ने वापी के उद्योगपति को फोन करके धमकी दी थी और फिरौती की मांगी थी।