
•किसानों के हित में योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें: सांसद
•जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लें अधिकारी: सांसद
बस्ती। गुरुवार को मा. सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने मा. सांसद महोदय को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक महादेवा दूधराम, सदर के महेन्द्रनाथ यादव, रूधौली के राजेन्द्र चौधरी, कप्तानगंज के कविन्द्र चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, कप्तानगंज के गुलाब चन्द्र सोनकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह सहित समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ दिया गया।
मा. सांसद महोदय ने कहा कि इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुयी है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित में जो भी योजनाएं है उसे किसानों को शतप्रतिशत लाभ दिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि किसानों के लिए उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल को सभी अधिकारी गम्भीरता से लें और उनके द्वारा प्रस्तुत आम जनमानस से संबंधित शिकायतों का त्वरित गति से नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
उक्त बैठक में मा. सांसद महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत महात्मा गॉधी रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निःशुल्क डेªस सहित विभिन्न योजनाओं पर गहन समीक्षा की गयी। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण, लाभपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें, जिससे जनपद का चौमुखी विकास हो सकें।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, जलजीवन मिशन, ट्रांसफार्मर क्षमता, मुख्य मार्गो पर झाड़ियों की साफ-सफाई, जर्जर तार समस्या से अवगत कराया। विधायक सदर महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विकास से संबंधित जो कार्ययोजना बनायी जाती है, उसमें जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए जाय तथा विद्युत की समस्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढायी जाय। विधायक कप्तानगंज कविन्द्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो के अवैध कटों को बन्द किया जाय, जिससे दुर्घटना की संभावना न्यून से न्यूनतम हो सकें। एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पूर्व में हुए भ्रष्टाचार में पाये गये दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता रहें।
बैठक में यह भी बताया गया कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत खोदे गये गड्ढों की भरायी व समतलीकरण नही कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्या से निजात दिलाये जाने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
मा. सांसद महोदय ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, इसलिए हम सभी भेदभाव रहित होकर एकीकृत समन्वय बनाते हुए योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचायें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि मा. अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि द्वारा आज की बैठक में जो सुझाव दिये गये है सभी का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा अगली बैठक में बेहतर परिणाम दिखे। उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने किया।
इस दौरान सड़क सुरक्षा विषयों पर भी गहन समीक्षा हुयी। मा. सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि ब्लैक स्पाट व दुर्घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। अवैध कटो को बन्द करते हुए झाड़ियों की कटाई-छटाई समय-समय पर की जाय। गुड समेरिटन/राहवीर योजना के तहत जो व्यक्ति पुलिस को सूचना देते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल करता है, तो उसे गुड सेमेरिटन के तहत पुरस्कृत किया जाय। बैठक का संचालन आर.टी.ओ. फरूउद्दीन ने किया।
बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, अपर मुख्य अधिकरी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, बीएसए अनूप तिवारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, पीओ डूडा सुनीता सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।