
विक्रमजोत, बस्ती। सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट लगाने को लेकर हुए विवाद की शिकायत लेकर गए युवक को पुलिस ने चौकी पर बैठा लिया। इससे ग्रामीणों ने घघौआ चौकी पर धावा बोल दिया।
एक सिपाही से ग्रामीणों की मारपीट भी हो गई, वहीं चौकी इंचार्ज से भी धक्का-मुक्की की गई। बैठाए गए युवक को छुड़ा लेने के बाद ग्रामीण पुलिस चौकी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। जानकारी होते ही परशुरामपुर थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी संजय सिंह मौके पर पहुंच गए। कार्रवाई के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे के बाद ग्रामीण वापस लौट गए।
बता दें कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित घघौवा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले गांव केशवपुर निवासी रमेश भारती ने मंगलवार सुबह फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इसे देखकर पड़ोसी गांव मांचा के एक व्यक्ति ने रमेश भारती को फोन कर गाली दी और तत्काल पोस्ट हटाने की धमकी दी। पोस्ट न हटाने पर वह रमेश भारती के घर पर पहुंच गया और उसके पिता राम बहादुर व परिजनों को धमकाया कि अगर पोस्ट नहीं हटाई तो दूसरे दिन से सब्जी की दुकान नहीं लगाने पाओगे।
घटना के बाद शाम को रमेश भारती अपनी भाभी मालती देवी एवं पिता राम बहादुर के साथ पुलिस चौकी घघौवा पहुंचा। आरोप है कि चौकी इंचार्ज सर्वेश चौधरी को तहरीर देकर उसका वीडियो बनाने लगे। चौकी इंचार्ज को उसकी यह हरकत नागवार लगी और बहस हो गई। चौकी इंचार्ज ने रमेश भारती को चौकी पर बैठा लिया और उसकी भाभी और पिता को डांट फटकार कर चौकी से बाहर भगा दिया। घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो रमेश के बड़े भाई दिनेश कुमार की अगुवाई में करीब दो दर्जन ग्रामीण चौकी पर पहुंच गए। इस बीच चौकी इंचार्ज के साथ कहा सुनी होने लगी।
इसी दौरान एक सिपाही से ग्रामीणों की झड़प भी हो गई। गुस्साए ग्रामीण पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह व एसएचओ दिनेश चौधरी ग्रामीणों से बातचीत करते रहे। ग्रामीण चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की बात पर अड़े रहे। काफी मान-मनौवल और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौट गए।