•बैठक में मंडलायुक्त ने सोलर पंप स्थापना और अन्य योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश।
बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायती राज, पंचम वित्त राज आयोग, पर्यटन, लोक निर्माण, लोक शिकायत, यू.पी.सी.एल.डी.ए.एफ., कृषि एवं सहकारिता, आईसीडीएस, स्वास्थ्य एवं नियोजन, मुख्यमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण सहित संचालित विकास योजनाओं की गहनता से समीक्षा किया।

समीक्षा में आयुक्त ने संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि मण्डल स्तरीय अधिकारीगण प्रगति में तेजी लाकर मण्डल की रैंकिंग को उच्च स्तर पर लाने का कार्य शीघ्रतापूर्वक करें। पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पम्प स्थापित कराने में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर उन्होंने प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकारी कर्मचारियों को भी योजना से आच्छादित करने का प्रयत्न करें क्योंकि प्रधानमंत्री की यह महात्वाकांक्षी योजना जनहित में लाभदायक है तथा बिजली की बचत करने वाली है।
नेडा के नोडल अधिकारी राजमंगल वर्मा ने बताया कि अभी तक मण्डल में 2547 स्टालमेंट फाइनल किये गये हैं। वेन्डरों को निर्देश दिया गया है कि बैंक अधिकारियों के सहयोग से प्रगति लाये जाने की कार्यवाही करें।
मण्डलायुक्त ने विशेष रूप से संयुक्त निदेशक उद्यान को निर्देशित किया कि मण्डल की रैकिंग सुधारने में विभागीय योजनाओं में कदापि शिथिलता न बरतें। लम्बित समस्याओें के लिए आवश्यकतानुसार शासन स्तर पर विभागीय अधिकारी द्वारा पत्राचार अवश्य किया जाय। उन्होने लोक निर्माण, लोक शिकायत तथा कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करायें। शिकायतों की पारदर्शिता से जॉच कराकर फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि किसानों के हित में कृषि एवं एआर कोआपरेटिव विभाग उर्वरक वितरण की व्यवस्था पारदर्शिता से सुनिश्चित कराये, क्योंकि मण्डल में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त है। समितियों के माध्यम से सदस्य किसानों में वितरित करायें। उर्वरक की कालाबाजारी किसी भी दशा न होने पाये।
उन्होने कहा कि आईजीआरएस मामलों के निस्तारण में बिना राग-द्वेष के सुस्पष्ट आख्या लगायें। अभिकथन के सापेक्ष पुष्टियुक्त साक्ष्य अवश्य संलग्न करें, जिससे शिकायतकर्ता को असंतुष्ट होने का मौका न मिलें। आईजीआरएस संबंधी मामलों में कार्यवाही संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार त्रिपाठी ने किया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना, सिद्धार्थनगर शिवशरणप्पा जी0एन0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी, डीएफओ डा. शिरीन सिद्दीकी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रामानन्द, सीएमओ डा. राजीव निगम, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, उपनिदेशक पशुपालन, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, बीएसए अनूप तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, लीड बैंक प्रबंधक आर0एन0 मौर्य, उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
