
बस्ती। बुधवार को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भिटहा गांव के निवासी परमात्मा प्रसाद चौधरी पुत्र जगराम, रमाकान्त, राम प्रसाद व मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि गांव के ही दीनानाथ, उनके पुत्र संदीप व पत्नी राजकुमारी ने जमीन के विवाद में जबरन बाग के नंबर पर मिट्टी गिराई और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
परमात्मा प्रसाद चौधरी ने बताया कि मामले में मुण्डेरवा पुलिस ने भा.दं.सं. की धारा 115(2), 352, 351(3), 127(2) के तहत केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया है।
आरोप है कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर परिवार की जान-माल और भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।