
बस्ती। थाना पुरानी बस्ती पुलिस व सर्विलांस टीम बस्ती को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात थाना क्षेत्र के कड़र मंदिर के पास कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़रखास स्कूल के पीछे एक बाग में चोरी की योजना बनाते समय तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण और धारदार औजार बरामद किए हैं।
क्या था मामला?
29/30 मई की रात को गश्त के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुरानी बस्ती की टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर रात 2:27 बजे तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान साहिल कुमार पासवान (उम्र 22 वर्ष), निवासी सिदूली, थाना वनवाहन, जनपद वर्दमान, पश्चिम बंगाल; अमर कुमार (उम्र 20 वर्ष), निवासी तीनपहाड़, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज, झारखंड तथा मोहम्मद जान निसार (उम्र 22 वर्ष), निवासी पिरपैती, थाना पिरपैती, जिला भागलपुर, बिहार के रूप में हुई।
पुलिस ने बरामद सामानों में 10 अदद मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के), एक चाभी गुच्छा, दो रॉड, दो टॉर्च, एक पेचकस, दो धारदार खुर्पीनुमा औजार तथा दो कैंची बरामद किए।
आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में मु.अ.सं. 105/2025 धारा 35(1), 317(2), 313 B.N.S. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही पूरी कर तीनों को न्यायालय रवाना किया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस शशिकांत, प्रभारी चौकी सुरेश कुमार, उप निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह, हे.का. रमाकांत यादव, का. राहुल गौड़, का. कृष्ण मोहन यादव, का. बलवंत यादव, हे.का. देवेश यादव, हे.का. सत्येंद्र सिंह, हे.का. अंगद मौर्या शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है। यह कार्रवाई जिले में सक्रिय चोर गिरोहों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।