
•सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन की बैठक में विमान हादसे में मारे गये लोगों को दी गई श्रद्धांजलि।
बस्ती। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन बस्ती शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में पेंशनर कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया। बैठक में आठवें वेतन समिति का गठन न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। केन्द्र सरकार द्वारा 25 मार्च 2025 को लोकसभा व राज्यसभा में पेंशनरी रूल में परिवर्तन कर कानून पास करा लेने पर पेंशनरों में संदेह उत्पन्न हो रहा है कि उन्हे आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर महगाई भत्तें की डी लिंक करने का कार्य कर सकती है।
सभी कर्मचारी, शिक्षक पेंशनरों को एक बड़े आन्दोलन के लिये तैयार रहना होगा। जिला मंत्री ने कहा कि पेंशनरों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब होता है। इस पर खेद प्रकट करते हुये कहा कि सभी विभागाध्यक्षों को इसे गंभीरता से लेना चाहिये। बैठक में कर्मचारी, शिक्षक पेंशनरों के अन्य समस्याओं पर विचार करते हुये उसके निस्तारण हेतु पत्राचार करने पर जोर दिया गया। अंत में अहमदाबाद एअरपोर्ट पर विमान हादसे में मारे गये यात्रियों व क्रू मेंबर्स के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में उदयशंकर शुक्ल, आरके पाण्डेय, रामबहोर मिश्र, जलालुद्दी कुरैशी, बाल्मीकि सिंह, प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, इ. रामचन्द्र शुक्ल, रामनाथ, इ. देवी प्रसाद शुक्ल, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, देवनरायन प्रजापति, श्रीगोपाल त्रिपाठी, सुरेशधर दूबे, राधेश्याम तिवारी, अंगीरा प्रसाद चौधरी, रामचेत सिंह, रामधीरज यादव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जंगबहादुर, अवधनरायन चौधरी, दिलीप कु. श्रीवास्तव, रामशब्द पाण्डेय, छोटेलाल, बद्री प्रसाद चौधरी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजदेव यादव, मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद यादव, हरीलाल यादव, पवन कुमार शुक्ल, दानबहादुर, ओमप्रकाश मिश्र, प्रेमप्रकाश मिश्र, रामकुमार लाल, इस्लाम अंसारी, रक्षाराम वर्मा, अध्योध्या प्रसाद, दयाशंकर चतुर्वेदी, रामअनुज शुक्ल, शीतल प्रसाद पाण्डेय, जयनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।