
•सहकारी समितियों की ब्याज वृद्धि पर भी जताया विरोध व 15 साल से एक ही फीडर पर तैनात लाइनमैन का तबादला अटकने पर भी भाकियू ने उठाई आवाज।
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की मासिक बैठक का आयोजन तहसील प्रांगण नजीबाबाद में किया गया। सर्वप्रथम भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के पदाधिकारीयों में पहलगाम में निर्मम तरीके से मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत धारण किया, उसके बाद मीटिंग की कार्यवाही स्टार्ट की गई जिसमें खराब सड़कों ,अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था, तथा सहकारी समितियों द्वारा अचानक बढाई गए ब्याज को लेकर रोष जताया गया।

जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह जी के द्वारा बताया गया की विद्युत विभाग द्वारा एक लाइनमैन का एक माह पहले स्थानांतरण करने के बावजूद भी उसे उसकी नई पोस्टिंग पर नहीं भेजा गया जबकि वह लाइनमैन पिछले 15 सालों से एक ही विद्युत फीडर से संबध है, मीटिंग में एक्शन बिजली को बुलाने के बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से कोई अधिकारी मीटिंग स्थल पर नहीं पहुंचा। उपजिला अधिकारी ने अपने अपने स्तर से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अधिकारी खाद्यान्न एवं रसद विभाग भी सभा स्थल पर पहुंचे और लंबित शिकायत का निवारण किया।
मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह, तहसील अध्यक्ष सतपाल शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मोर और अतुल चौधरी, जिला संगठन मंत्री चौधरी जगबीर सिंह, जिला महासचिव विकास चौधरी जिला प्रचार मंत्री कपिल चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा कफील अंसारी, मिडिया प्रभारी शहजाद मलिक, नगर अध्यक्ष शेर अली, कोषाध्यक्ष सज्जाउद्दीन, सूरज कुमार, कृष्णा कुमार, आदेश शर्मा, तेजपाल सिंह,तहसील अध्यक्ष नगीना यूवा मोर्चा मोहम्मद आमिर आदि लोग रहे।