
बस्ती। जनपद बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा निवासी श्रीमती संजू ने गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उनके पति संतोष को सनी कुमार उर्फ सोनू पुत्र गनेशी, निवासी ग्राम सुकरौली थाना परसरामपुर द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया।
आरोप के अनुसार, विश्वास दिलाकर सनी कुमार ने पीड़ित परिवार से ₹1,20,000 रुपए की राशि ठग ली और एक फर्जी वीजा थमाकर संतोष को दुबई भेज दिया, जहां पहुंचने पर पता चला कि न तो कोई नौकरी है और न ही वह कंपनी अस्तित्व में है। जानकारी के मुताबिक, वह कंपनी काफी पहले से ही बंद हो चुकी थी।
संतोष किसी तरह दुबई से भारत वापस लौटे और आरोपी की तलाश की, लेकिन सनी कुमार उर्फ सोनू फरार हो गया तथा उसका मोबाइल भी बंद पाया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संबंधित धाराओं 318(4) बीएनएस व 420 भा.दं.वि. के अंतर्गत छावनी थाने में केस संख्या 170/25 दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के अनुसार, पूरे मामले की जांच जारी है।