लखनऊ। यूपी के ललितपुर में बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मां बेटे चढ़े पुलिस के हत्थे, फ्रॉड के पैसों से खरीदी हुई 27 लाख की न्यू स्कॉर्पियो और लाखों रुपए हुए जब्त… अब मां बेटे को भेजा जा रहा है जेल।
आरोपी का नाम राशिद खान एवं उसकी अम्मीजान का नाम राशीदा बेगम बताया जा रहा है।
फ्रॉड करने का तरीका – गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल नंबर वाले पम्पलेट चिपकाते थे। जब कोई ग्राहक लोन के लिए आता, तो वे पुराने स्टाम्प पेपर खरीदते और उनकी तारीखें व अन्य विवरण बदलकर उन्हें 2015 से पहले का बना देते थे, ताकि ऑनलाइन सत्यापन न हो सके।
इसके बाद वह फर्जी रजिस्ट्री, पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर नया बैंक अकाउंट खुलवाते थे। लोन की रकम सीधे इन्हीं खातों में आती थी, जिसे वे तुरंत कैश निकालकर आपस में बांट लेते थे।
राशिद ने स्वीकार किया कि इस पूरे काम में बजाज फाइनेंस कंपनी के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम (एसआईटी) ने वैज्ञानिक साक्ष्य और सर्विलांस की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
