रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास। प्रेम ग्रुप ऑफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के महत्व को आत्मसात किया। योग शिक्षक ने सूर्य नमस्कार, वज्रासन, त्रिकोणासन, शवासन, हलासन सहित विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम की विधियों का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्रमुख सुरेशचंद्र ‘भगत जी’ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। ऋषि चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसे अपनाकर हम न केवल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक बल भी विकसित कर सकते हैं।”
वहीं निदेशक रवि चौधरी ने बताया कि “योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि आत्मिक विकास का मार्ग है। यह जीवन को संतुलित, अनुशासित और सजग बनाता है। शिक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी ने योग पर प्रकाश डाला और कहा कि “योग दैनिक जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। जब विद्यार्थी मन, वचन और कर्म से योग को अपनाते हैं, तभी शिक्षा पूर्ण होती है।
इस अवसर श्री मुकेश सारस्वत, लालाराम बघेल, तथा शिक्षकगण श्री अवधेश यादव, श्री देवेंद्र चौधरी, श्रीमती रंजना शर्मा, कु० डॉली वार्ष्णेय, श्री दीपक कश्यप सहित सैकडों विद्यार्थीयों योगाभ्यास किया।
