
शिलॉन्ग। मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना लेकर पहुंची है। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस को 72 घंटे की रिमांड मिली है। पता चला है कि सोनम रघुवंशी को पटना के रास्ते से शिलांग ले जाया जा रहा है। फिलहाल सोनम को पुलिस की जिस गाड़ी से मेघालय ले जाया जा रहा है वह पटना पहुंच चुकी है।

इससे पहले सोमवार को सोनम रघुवंशी ने खुद अपने परिवार को गाजीपुर के एक ढाबे से फोन किया और अपनी लोकेशन बताई. इसके बाद हड़कंप मच गया और तुरंत उसे हिरासत में लिया गया. उसके बाद उसकी जांच की गई और फिर देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है. इसमें चार और आरोपी भी शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें, सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर रखा है। देर रात पुलिस ने उसे गाजीपुर की जिला जेल में पेश किया और रिमांड की मांग की। कोर्ट ने पुलिस की मांग मंजूर कर ली।
कोर्ट में पुलिस ने बताया कि इस केस में सोनम का किरदार बेहद महत्वपूर्ण है. उससे पूछताछ करना भी जरूरी है। वहीं, मेघालय पुलिस ने कोर्ट को यह भी जानकारी दी कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया।