
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। सहायक अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी कुमार शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया है कि कृषक श्री सोमन प्रजापति पुत्र श्री हंसराज ग्राम-बौरब्यास, विकासखण्ड-सांथा के मो0नं0 पर 7618054851, पर अमुक व्यक्ति मो० नं0-8171405908 एवं श्री अब्दुल गनी ग्राम-जिगिना विकासखण्ड-सांथा मो० नं0-9793269509 पर अमुक ब्यक्ति मो० नं0-9258769932 द्वारा उथले नलकूप योजना के लाभ के सम्बन्ध में आनलाईन धनराशि की मांग की गयी है। जबकि विभाग द्वारा उथले नलकूप योजना में कोई भी धनराशि कृषक अंश जमा नहीं करायी जाती है।
उन्होंने बताया कि जनपद-संतकबीरनगर में कतिपय कृषकों को फोन कर साइबर आनलाईन ठग आनलाईन धनराशि ट्रांसफर एवं लोभ देकर ठगी करने का प्रयास कर रहें हैं। उक्त के संदर्भ में कृषकों/सर्वसाधारण को लघु सिंचाई विभाग के सम्बन्ध में सूचना प्रेषित है कि किसी भी योजना में कृषक अंश की धनराशि कृषक से आनलाईन माध्यम से जमा नहीं करायी जाती है।
मध्यम गहरे नलकूप/पम्पसेट योजना में कृषक अंश डिमांड ड्राफ्ट/चालान के माध्यम से सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, विकास भवन कार्यालय में ही जमा होता है। पात्रता तथा चयन हेतु किसी भी प्रकार के व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देकर धनराशि की मांग करने पर कोई धनराशि किसी भी व्यक्ति को न दें। अन्य किसी भी जानकारी हेतु सत्यता के सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विकास भवन संतकबीरनगर अथवा परीक्षण हेतु कार्यालय मो० नं0-9415713940 पर संपर्क कर सकते है।