
बस्ती। इंडियन योग एसोसिएशन (IYA) उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से चल रहे योग संगम अभियान के अंतर्गत सुपर किड्स पांडे बाजार, पुरानी बस्ती में पंद्रह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ।



योगाचार्य सन्नो दुबे एवं राम मोहन पाल ने बच्चों को योग और व्यायाम की विविध मुद्राएँ सिखाईं। बच्चों को हास्यासन भी कराया गया, जिसमें बच्चे हँस-हँस कर लोट-पोट हो गए और वातावरण आनंदमय बन गया।
मुख्य अतिथि एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. नवीन सिंह ने कहा कि योग शरीर और मन को संतुलित करता है और सकारात्मक सोच को प्रेरित करता है। उन्होंने बच्चों को नियमित योगाभ्यास अपनाने की सलाह दी।
संस्था के संचालक मदन गोपाल गुप्ता ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चे टीवी और मोबाइल की लत में पड़ जाते हैं, जिससे उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए समर कैंप में योग, डांसिंग प्रोग्राम, जूडो-कराटे, स्विमिंग जैसी गतिविधियों की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन हो सके।
इस अवसर पर आरती गुप्ता, अश्वनी राज, चुनमुन लाल, अतुल, गोपाल समेत कई लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।