
— डॉ. शालिनी सिंह की काउंसलिंग से अब तक 150 परिवारों में सुलह
बस्ती। जनपद बस्ती में महिला थाना पुलिस की एक महत्वपूर्ण पहल “ऑपरेशन साथ-साथ” के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिंक बूथ के शुभारंभ के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ. शालिनी सिंह द्वारा टूटने की कगार पर खड़े 8 विवाहित जोड़ों को फिर से मिलाया गया, जो आपसी विवादों के कारण वर्षों से अलगाव की स्थिति में थे।
आज आयोजित कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी द्वारा काउंसलिंग और मध्यस्थता के माध्यम से निम्नलिखित 8 दंपतियों के बीच सुलह कराई गई। जिनमें शाहजहां पत्नी अख्तर अली (बस्ती), कुलसुम पत्नी समसुउद्दीन कुरैशी (गोरखपुर), दीपशिखा पत्नी हनुमान (बस्ती), अर्चना गुप्ता पत्नी रितेश गुप्ता (मुंडेरवा, बस्ती), इंदु पत्नी बैजनाथ (बस्ती), सुमन वर्मा पत्नी कृष्ण कुमार वर्मा (पुरानी बस्ती), ममता पत्नी राजेश (बस्ती) तथा बीटना पत्नी प्रेम यादव (परशुरामपुर, बस्ती) शामिल रही।







इन परिवारों के बीच वर्षों से चल रहे आपसी मतभेद, घरेलू कलह और तनाव के चलते रिश्तों में दरार आ चुकी थी। लेकिन डॉ. शालिनी सिंह की सक्रिय मध्यस्थता, संवेदनशील संवाद और धैर्यपूर्ण प्रयासों से सभी पक्ष एक-दूसरे को समझने और साथ रहने को राज़ी हो गए।
गौरतलब है कि प्रभारी निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह ने अपने मात्र 8 माह के कार्यकाल में अब तक 150 से अधिक परिवारों को फिर से एकजुट कर सुलह कराई है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मक सोच में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर पिंक बूथ की शुरुआत भी की गई, जहां महिलाओं को परामर्श, सहायता और सुरक्षा का सहज माहौल मिलेगा। यह पहल मिशन शक्ति के तहत की जा रही है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है। बस्ती पुलिस की यह पहल समाज में पारिवारिक मूल्यों को सहेजने, महिलाओं को आत्मविश्वास देने और विवादों के समाधान की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण बन चुकी है।