
बस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेशों के क्रम में मंगलवार को यातायात पुलिस टीम की ओर से राजन पब्लिक स्कूल बस्ती में यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता अभियान में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी मय हमराह द्वारा यातायात जागरूकता बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिति में यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नंबर प्लेट लगी वाहनों को न चलाने ,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने , वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के बारे में बताया गया।


इस दौरान साथ ही अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन हेतु शहर के प्रमुख चौराहे पर रजिस्ट्रेशन संबंधित बोर्ड/ पोस्टर लगाया गया तथा लाउड हेलर के माध्यम से ई रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया तथा अब तक कुल 40 ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कर सत्यापन किया गया साथ ही चौराहों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाया गया और चालान की कार्रवाई की गई।