
वाराणसी। वाराणसी में वकील और पुलिस के बीच तनाव फिर बढ़ गया। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में वकीलों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद गेट बंद करना पड़ा। मामला दारोगा की पिटाई से जुड़ा है। घायल दरोगा की पत्नी न्याय की मांग कर रही हैं जबकि वकीलों ने पुलिस पर लगातार निशाना साधने का आरोप लगाया।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस में वकील अपने मुवक्किल के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दारोगा पिटाई मामले को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने तुरंत वकीलों को वहां से हटाया और कचहरी से पुलिस कमिश्नर ऑफिस को जोड़ने वाला गेट बंद कर दिया।