
👉 जनपद में दिनांक 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-डीएम
👉 मा0 प्रभारी जी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2025 को त्रिदिवसीय मेला/गोष्ठी/प्रदर्शनी का किया जाएगा भव्य शुभारम्भ।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुसार केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के सफलतापूर्वक 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में दिनांक 25, 26 और 27 मार्च 2025 को विकास भवन के डीपीआरसी हॉल में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, स्टॉल, फूड कोर्ट, रोजगार मेला, आरोग्य मेला, ऋण वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय मेला/गोष्ठी/संवाद/प्रदर्शनी कार्यक्रम अन्तर्गत सरकार द्वारा किये गये कार्याें व चलायीं जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न विभागों जैसे-उद्योग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांगजन, पंचायती राज, आवास, स्वतः रोजगार, जल निगम, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, पुलिस विभाग कृषि, उद्यान, मत्स्य, अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता, खेल, कौशल विकास, बैंकर्स द्वारा ऋण मेला, वन विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास, पशुपालन सहित सभी विभागों द्वारा स्टॉल/प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए योजनाओं से सम्बंधित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर दिनांक 25 मार्च 2025 को मा0 राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ0प्र0/प्रभारी मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी द्वारा अपरान्ह 12 बजे से कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया जाएगा। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपरान्ह 12ः30 बजे जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 26 मार्च 2025 को मा0 मंत्री उ0प्र0 सरकार संजय निषाद जी द्वारा अपरान्ह 12 बजे से कार्यक्रम में उद्बोधन एवं प्रेस वार्ता की जाएगी।
जिलाधिकारी ने उक्त त्रिदिवसीय कार्यक्रम को भव्य, आकर्षक एवं जनहितकारी बनाने के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया है कि त्रिदिवसीय मेला/प्रदर्शनी/गोष्ठी में जनपद की विगत 08 वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याण की योजनाओं, स्थापित व निर्माणाधीन परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाईयों आदि के अच्छे फोटोग्राफ्स, मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाये।
उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित कार्यो/योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए, स्टाल पर सम्बन्धित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी की पुस्तिका, पम्पलेट आदि रखा जाये, जिन योजनाओं में आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, उनके बारे में लोगों को जानकारी दी जाये और पात्र लाभार्थियों के वहीं पर फार्म भराने की व्यवस्था भी करायी जाये।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वाेदय आदि थीम पर आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अन्तर्गत लाभार्थियों को टूल किट, ऋण वितरण, चेक आदि का वितरण भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें।