
👉 डीएम द्वारा त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
👉 डीएम ने जनपदवासियों से किया अपील, पक्की सड़कों एवं विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन न करें, परम्परागतढंग से मनायें होली एवं रमजान त्यौहार।
👉 आपसी सौहार्द एवं एक दूसरे की भावनाओं के आदर के साथ मनायें त्योहार-जिलाधिकारी
👉 डीएम व एसपी ने त्योहारों के अवसर पर जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं।
👉 जनपदवासी सोशल मीडिया के अफवाहों से बचें, असहजता की स्थिति में तत्काल पुलिस/प्रशासन को करें सूचित-एसपी।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में जनपद में होली एवं रमजान माह के दौरान नमाज को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने जनपद के विभिन्न इलाकों में कानून व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरू एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में अमन चैन, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाये जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहारो को भी मिल-जुल कर मनाये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल प्रशासन/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की।
शांति समिति की बैठक में आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया कि जनपद में होली का त्योहार दिनांक 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा और इसी दिन मुस्लिम भाईयों द्वारा रमजान माह में जुम्मे की नमाज भी अता की जानी है इसलिए आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि होली के दिन रंग खेलने का समय सुबह से अपरान्ह 01 बजे तक ही रहेगा एवं मुस्लिम भाईयों द्वारा अपरान्ह 02 बजे के बाद नमाज अता की जाएगी, जिसे सभी धर्मगुरूओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए आपसी भाईचारें के साथ त्योहारों को मनाने हेतु आश्वस्त किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित धर्मगुरूओं/अन्य गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनपदवासियों को त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं आपसी समन्वयता के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए अपने-अपने हिसाब से त्योहारों को मनाये।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपसी भाई-चारें और सौहार्द के वातावरण में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जाने वाले अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अपने स्तर पर ही इसे रोक देने की बात कही। उन्होंने सभी से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी सम्भावित घटनाओं आदि बारे में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करे।
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्यौहारों को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी तैयारियों के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जनपद में त्योहारों के दौरान घटनाओं इत्यादि के संवेदनशीलता को देखते हुये उसका स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, ताकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए, परम्परागत ढंग से होलिका दहल/होली त्यौहार मनाया जाए, कोई नई परम्परा न चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील किया है कि होली त्यौहार में होलिका दहन पक्की सड़कों पर न किया जाए क्योंकि आग से डामर पिघल कर सड़क खराब हो जाती है इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी यह भी अपील किया है कि सभी त्यौहार धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने त्योहार के दौरान बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत ईओ नगर पालिका सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थलीय भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, डी0एफ0ओ0, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह, प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी, ए0आर0टी0ओ0 पियंवदा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज यादव, सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त सतीश कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, एस0डी0ओ0 ए0के0 शुक्ल, ई0ओ0 नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, समस्त ई0ओ0 नगर पंचायत सहित समस्त थाना प्रभारीगण, धर्मगुरू, एवं सम्भ्रांत नागरिक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।