
👉 डीएम ने घाघरा/सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध (एमबीडी) का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज सहित संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर कावड़ यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तहसील धनघटा अंतर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा घाट पर साफ-सफाई, कावड़ यात्रियों के आवागमन के रास्तों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, सड़क सुरक्षा, अवाधित विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षित आवागम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि कावरियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ यात्रियों के आवागमन मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी व निगरानी करने हेतु निर्देशित किया जिससे कि आने जाने वाले कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित एरिया सर्किल धनघटा के एमबीडी बांध का अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खंड के आधिकारी द्वारा बताया गया की MBD बँधा 21.400 मीटर का है जो अपने जनपद में गोरखपुर व बस्ती की सीमा से जुड़ा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत बंन्धे का नियमित निरीक्षण किया जाता रहे तथा किसी भी काटन अथवा अन्य संभावित आपदा की दशा में तत्काल एक्शन लेते हुए ठीक कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार धनघटा प्रियम राजशेखर पांडेय, तहसीलदार धनघटा राम जी, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड-2 सहित राजस्व, सिंचाई विभाग से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।