
रिपोर्ट : पवन कुमार रस्तोगी।
प्रतापगढ़, कंधई मधुपुर। BDSK एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (मान्यता प्राप्त CBSE, नई दिल्ली) में बुधवार को 40 आधुनिक कंप्यूटरों से सुसज्जित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन संस्थान के वंदनीय संस्थापक श्री रमाकांत द्विवेदी जी द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ किया गया।




इस अवसर पर संस्थापक रमाकांत द्विवेदी जी ने कहा, “तकनीकी युग में शिक्षा का अर्थ केवल किताबों तक सीमित नहीं रह गया है। छात्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए यह कंप्यूटर लैब एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी वही तकनीकी सुविधा देना है जो महानगरों में उपलब्ध है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य धवल कुमार द्विवेदी ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, “हमारे विद्यालय में CBSE के सभी विषयों की पढ़ाई इंटरमीडिएट स्तर तक होती है। अब कंप्यूटर लैब के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता भी दी जाएगी, जिससे वे भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में सफल हो सकें।”
कंप्यूटर लैब में विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट सुविधा, प्रोजेक्टर, प्रैक्टिकल सत्र के लिए निर्धारित समय-सारणी, और प्रशिक्षित कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था की गई है। इस लैब के माध्यम से बच्चों को कोडिंग, डिजिटल डिजाइनिंग, बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर नॉलेज सिखाई जाएगी।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
विद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में संस्थान और भी नई सुविधाओं से शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में निरंतर प्रयास करता रहेगा।