
– डैंपनर नौ से सोलह के बीच कटान रोकना बाढ़ खंड के लिए है चुनौती।
– मईपुर प्राथमिक विद्यालय के पास हल्के कटान को देखते हुए बोरी डालने की तैयारी में विभाग।
बहादुरपुर(बस्ती)। कलवारी रामपुर तटबंध के दक्षिण बसे मईपुर व महुआपार खुर्द मदरहवा पुरवे के लगभग पांच सौ घरों को बचाने के लिए 33 करोड़ की लागत से दो परियोजनाएं चल रही है। नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण स्पर पर डैंपनर पर दबाव बढ़ गया है। दोनो गांवो को बचाने के लिए चार स्पर व 26 डैंपनर बनाये जाने है जिसमें तीन स्पर व 19 डैंपनर का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
डैंपनर नौ से सोलह के बीच आबादी का क्षेत्र न होने के कारण समयाभाव में एक स्पर व सात डैंपनर का निर्माण रोका गया है। इसी क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण नदी द्वारा सोमवार को कटान किया जाने लगा। मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने श्रमिकों के सहयोग से बोरी में रेत डालकर कटान रोकने का उपाय किया जिसके बाद रूक गया।
ग्रामीण पंकज, लक्ष्मी, सहतू, रत्नेश, रामरूप राजभर, योगेन्द्र कुमार, शिवपूजन, घनश्याम आदि ने बताया कि नदी के किनारे जैसे ही हलचल होता है हम लोगो को पिछले वर्ष का भयावह मंजर याद आ जाता है। पिछले वर्ष नदी लगभग एक किलोमीटर तक कटान कर गांव के करीब पंहुची थी। कई घरों व काली मंदिर के स्थान को भी अपनी धारा में विलीन कर लिया था।
इस बार विभाग द्वारा बचाव कार्य चलाया जा रहा है समय से कार्य पूरा न होने के कारण जिन जगहो पर डैंपनर व स्पर निर्माण नहीं हुआ वहीं जैसे ही जल बढ़ता या घटता है कुछ न कुछ कटान होता ही है।
इस संबन्ध में जेई कलवारी रामपुर तटबंध पीएन गुप्ता ने बताया कि लगातार निगरानी किया जा रहा है। डैंपनर नौ से सोलह के बीच जहां समयाभाव के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया था वहां कटान शुरू होते ही रेत की बोरी डालने का कार्य किया जा रहा है जिससे कटान रूक गया है।