
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह गौरव एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं सहित उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान का पाठ किया।

प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उपस्थित सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि अब आजाद भारत को संजोना हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हमें देश एवं समाज के सर्वांगीण विकास में अपने-अपने स्तर पर समर्पित भूमिका का निर्वहन करना है जिससे हमारे देश का नाम रोशन हो और अमर क्रान्तिकारियों एवं वीर शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण हो सकें।
विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में उनके अच्छे प्रदर्शन पर प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित करते हुए मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं व अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।