
बस्ती। मंगलवार को थाना प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(AHTU) जनपद बस्ती मय AHTU टीम व श्रम विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बालकों एवं किशोर श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास हेतु अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जिले में बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया।


संयुक्त टीम ने अभियान के अंतर्गत जनपद बस्ती के विभिन्न मुख्य बाजारों, चौराहे, होटल, ढाबा, ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग दुकान, दुकान, आदि स्थानों पर बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति अभियान में निरीक्षण किया गया। तथा अभियान के दौरान नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा, होटल, ढाबा, दुकान, आदि के मालिकों व कर्मचारीयों एवं आने जाने वाले लोगों को बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के संबन्ध में जागरुक किया गया।
इस दौरान साथ ही साथ लोगों को बताया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए, ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी भी दी गई।