बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित जिले के सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में शांति एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण और विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण को और प्रभावी बनाना रहा।
त्योहारों को देखते हुए सतर्कता के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए।
अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान
बैठक में माफिया, संगठित अपराध और साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने पर जोर दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, महिला हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण
एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थानों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण जांच के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। गंभीर अपराधों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने के लिए विशेष रूप से कहा गया।बैठक में सभी सर्किल के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
