
बस्ती। आज मंगलवार को प्रैक्सिस विद्यापीठ एजूकेशनल ट्रस्ट द्वारा प्रैक्सिस विद्यापीठ के सभी शाखाओ ; प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी, प्रैक्सिस विद्यापीठ लबनापार, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली, प्रैक्सिस विद्यापीठ हनुमानगंज, प्रैक्सिस विद्यापीठ कलवारी के मध्य अन्तर विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी विद्यालय के कक्षा-3,4,5,6,7,8,9,11 के सभी छात्र शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के अन्दर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करना है।
इस प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी प्रैक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी बस्ती शाखा के प्रधानाचार्य बागीश त्रिपाठी तथा वाहय परीक्षक के रूप में राजकुमार यादव व डा० संगीता यादव को, लबनापार की प्रधानाचार्या जयश्री चन्देलिया तथा वाहय परीक्षक के रूप में रितिका राठौर को, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा वाहय परीक्षक के रूप में चन्द्र भूषण पाण्डेय, प्रैविसस विद्यापीठ हनुमानगंज के प्रधानाचार्य राजेश राजपूत तथा वाहय परीक्षक के रूप में सर्वेन्द नाथ गौड़, प्रैक्सिस विद्यापीठ कलवारी की प्रधानाचार्या कल्पना शर्मा तथा वाहय प्रर्वेक्षक के रूप में श्री सतीश मेहता को दी गई थी।
परीक्षा के सकुशल सम्पन्न होने पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रशान्त कुमार पाण्डेय, रुधौली के प्रबन्धक सुशान्त कुमार पाण्डेय, निर्देशिका प्राथमिक विद्यालय लबनापार कृति शुक्ला ने हर विद्यालय की टीम को तथा बच्चों को बधाई दी। प्रतियोगिता की सफलता पर प्रैक्सिस विद्यापीठ के संरक्षक परशुराम पाण्डेय, एच०आर० हेड आकांक्षा राज, प्रतिभा द्विवेदी, सुधा पाण्डेय, शैलेष शुक्ला आदि ने बच्चों को बधाई दी।