
•उलझी हुई है हत्या की गुत्थी, खंगाले गए 50 से अधिक मोबाइल नंबर।
•नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव के खेत में हत्या कर फेंका गया था शव।
बस्ती। नगर थाने के रानीपुर गांव में हुए मधुमालती की हत्याकांड को किसी नजदीकी ने ही अंजाम दिया है। घर से करीब 600 मीटर की दूरी पर पूरा घटनाक्रम हुआ और किसी को भनक तक नहीं लगी। आशंका जताई जा रही है कि उसे फोन कर या फिर बातों में उलझाकर वहां तक ले जाया गया, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। अब तक पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाल चुकी है। जांच में जुटी पुलिस टीमें स्वजन समेत बीस से अधिक लोगों को उठा चुकी है। संदिग्ध लोगों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।
मालूम हो कि रविवार को रानीपुर निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी मधुमालती की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। महिला की हत्या को लेकर गांव के लोग भी हैरत में हैं। घर वालों का कहना है कि मृतका ने जो जेवर पहन रखे थे, वह भी गायब हैं। ऐसे में कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं जेवर के लिए तो उसकी हत्या नहीं कर दी गई। सरसों के खेत में उसके साथ जोर जबरदस्ती के भी पुलिस को साक्ष्य मिले हैं। मृतका की शाल, चप्पल व मोबाइल मिली थी। शव मेड़ के बगल वाले गेहूं के खेत में मिला था। हत्या की घटना को छह दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बावजूद उसके हत्यारों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं।
सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर चिह्नित किए जाने के बाद भी नगर पुलिस आरोपितों को बेनकाब नहीं कर पा रही है। मृतका के पति मुकेश शर्मा ने नगर पुलिस पर शिथिलता बरतने आरोप लगाया है। कहा कि एसओ द्वारा जानबूझ कर उनके द्वारा दी गई तहरीर को ही बदल दिया गया। उनके द्वारा जानबूझ कर हत्यारोपितों को बचाया जा रहा है।
मधुमालती की हत्या के मामले में पुलिस टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं। कड़ी से कड़ी को जोड़ने में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। हत्यारोपितों को चिंहित कर लिया गया। जल्द ही इस चुनौतीपूर्ण घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। पुलिस किसी के दबाव में आने वाली नहीं है। किसी बेगुनाह को नहीं फंसाया जाएगा।
संजय सिंह, सीओ हर्रैया, बस्ती