
•शैक्षिक संसाधनों का पूर्ण उपयोग करें शिक्षक – बीएसए
बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की देखरेख में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुई। दूसरे दिन की कार्यशाला विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में जिले के समस्त एआरपी को परिषदीय स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन और निपुण भारत मिशन के बेहतर क्रियान्वयन के टिप्स दिए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को कहा इस दो दिवसीय ओरिएंटेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम में हुए बदलाव और संदर्शिका के प्रयोग तथा डिजिटल एप्लीकेशन के साथ-साथ विद्यालयों में उपलब्ध समस्त शैक्षिक संसाधनों का शत प्रतिशत प्रयोग करने में आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर डाटा आधारित की जाएगी और स्थलीय निरीक्षण में संबंधित विद्यालयों की क्रास चेकिंग की जाएगी। एक टीम के रूप में हम सभी को विद्यालयों को निपुण बनाते हुए जनपद को निपुण बनाने के लिए कृत संकल्पित होना है।
कार्यशाला के संदर्भदाता प्रवक्ता अलीउद्दीन और इमरान तथा एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव और अंगद पाण्डेय ने विभिन्न चीजों के बारे में विस्तार से बताया।
आशीष श्रीवास्तव ने गुणवत्ता एप प्रबंधन पर सत्र लेते हुए एनबीएमसी पोर्टल के उपयोग को गुणवत्ता संवर्धन में कैसे उपयोग किया जा सकता है प्रयोग प्रदर्शन करके बताया। समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एनबीएमसी पोर्टल को खोलकर उत्तर का ऑब्जरवेशन किए और संदर्भदाता द्वारा एनबीएमसी के अलग-अलग बिंदुओं को क्लास वर्क टास्क के रूप में दिया गया। जिसका अच्छी समझ के साथ सभी ने जवाब दिया।
इसी क्रम में शिक्षकों को सुपरविजन के दौरान फीडबैक देने के प्रयोग तरीके पर विस्तार से अपनी बात रखी। एसआरजी अंगद प्रसाद पाण्डेय ने ओरिएंटेशन सत्र में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर अपनी बात रखते हुए रिमेडियल पर विशेष जोर दिया। सहयोगात्मक पर्यवेक्षक में 40, 20, 40, 20 का परियोजना से निर्धारित समय के फंडे पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने शिक्षक डायरी भरने, मेंटर्स को फीडबैक भरने और उसके उपयोगिता को स्पष्ट किया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से डीसी स्वप्निल श्रीवास्तव, दिव्यांश त्रिपाठी, आलोक, सेन्ट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के कृतज्ञा, आदित्य, फैजान तथा रूम टू रीड से तस्नीम कौसर, एआरपी प्रदीप गुप्ता, सन्तोष शुक्ल, रवीश मिश्र, मनोज मिश्र, काशीराम, राजीव शुक्ल, संतोष तिवारी, राहुल उपाध्याय, अंकित सिंह, बब्बन पाण्डेय, अखण्ड सिंह, स्कन्द मिश्र, शिव नंदन मिश्र, आशीष दूबे, उमाशंकर पाण्डेय, मनीष, बालमुकुंद, आनन्द पाण्डेय, अखिलेश, ओंकार उपाध्याय, राहुल सिंह, विजय राव सहित जिले के समस्त एआरपी उपस्थित रहे।