
Oplus_131072
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सादाबाद तहसील क्षेत्र के नगला दुर्जिया गांव के रहने वाले एक किसान के बैंक खाते में अचानक इतनी बड़ी रकम क्रेडिट हो गई कि देखने वाले के होश उड़ गए। यह मामला अब इलाके में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
गांव नगला दुर्जिया मिढ़ावली के निवासी महेंद्र सिंह के बेटे अजीत सिंह, जो पेशे से एक किसान हैं, ने बताया कि 24 अप्रैल को उनके एयरटेल पेमेंट बैंक खाते से 1800 रुपये की एक रकम अचानक गायब हो गई थी। इस बात से वह परेशान थे, लेकिन अगले ही दिन, यानी 25 अप्रैल को, जब उन्होंने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो खाते में एक ऐसी अनगिनत रकम दिखाई दी जिसे देखकर उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
यह रकम 10 नील, 1 खरब, 35 अरब, 60 करोड़, 13 लाख, 95 हजार रुपये से भी अधिक थी। इतनी विशाल राशि देखकर किसान अजीत सिंह घबरा गए। उन्हें आशंका हुई कि यह किसी साइबर अपराधी द्वारा उन्हें फंसाने की कोशिश हो सकती है।
अजीत सिंह ने तुरंत मई पुलिस चौकी और सादाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एयरटेल पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर पर भी संपर्क किया है, जिसके बाद बैंक ने एहतियातन उनके खाते को फ्रीज (Freeze) कर दिया है। अजीत ने साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी रकम तकनीकी गड़बड़ी के कारण खाते में आई है या इसके पीछे कोई साइबर ठगों की जालसाजी है। पुलिस और बैंक मिलकर इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटे हुए हैं।
उधर, जो भी इस खबर को सुन रहा है, वह हैरान है। एयरटेल पेमेंट बैंक की ओर से शुरुआती प्रतिक्रिया में इसे एक संभावित तकनीकी गड़बड़ी बताया गया है, जिसके कारण खाते में यह असामान्य रकम दिखाई दे रही है। बैंक का कहना है कि भविष्य में ऐसी दिक्कतें न हों, इसके लिए मामले की जांच की जा रही है।