
बस्ती। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए इंडियन योग एसोसिएशन, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बस्ती के सहयोग से इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर पूर्वी जोन अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह, ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती के नेतृत्व में आईवाईए के जिला कोऑर्डिनेटर राममोहन पाल एवं योगाचार्य गरुण ध्वज पाण्डेय द्वारा “योग पार्क” राजकीय फल उद्यान पार्क में साधकों को योगाभ्यास की क्रियाओं के साथ साथ मर्मदाब चिकित्सा, घरेलू चिकित्सा, और रोगानुसार योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला योग शिविर में साधकों के साथ योगाभ्यास करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बस्ती जनपद में योग को घर-घर पहुंचाकर कर सभी लोगों को रोग मुक्त करना है। योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक रोग भी ठीक होते हैं।
उन्होंने आमजनमानस से दिनांक 19 से 21 जून तक शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में प्रातः 06 बजे सपरिवार सम्मिलित होकर योगाभ्यास करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने जन सम्पर्क कर लोगों को आमंत्रित भी किया।
ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती ने बताया कि दिनांक 21 जून विश्व योग दिवस के दिन शिविर स्थल पर औषधियुक्त हवन सामग्री से यज्ञ के द्वारा वातावरण का शोधन भी किया जाएगा। शिविर में सुनील सिंह, सौरभ सिंह, सुभाष चौधरी, डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, शिवेंद्र, सन्तोष भारद्वाज, विनोद मिश्रा, बैजनाथ, राधेश्याम, अशोक यादव, सूर्य प्रताप,भूपेंद्र चौधरी, शिवकुमार चौधरी, आयूष, गर्वित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।