बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने संगठन को और मजबूती देने के उद्देश्य से जय हिन्द गौतम को तीसरी बार बसपा जिलाध्यक्ष नामित किया है। इसी कड़ी में संजय धूसिया और के.के. गौतम को मुख्य मण्डल प्रभारी और राजेन्द्र गौतम को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
रूवार को बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ कटेश्वरपार्क स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
इस मौके संत कबीर नगर जनपद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दानिश अली, सीताराम शास्त्री, जिला महासचिव जुगुल किशोर चौधरी, दीपक कुमार, राम सरोज, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, अलीम अहमद, के.सी. मौर्या, के.पी. राठौर, अशोक, उमाशंकर राव, अनूप कुमार एडवोकेट, राजेश राव, रामकरन गौतम, नवमी प्रसाद, रामशंकर आजाद, सत्य प्रकाश, तबारक अली, रामचेत निराला, डा. निरंकार, विशाल कुमार, राजकुमार, अजय कुमार गौतम के साथ ही अनेक बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओें के साथ बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
