
•डॉ.कुलदीप बरनवाल ने की अध्यक्षता और पं.धवल दीक्षित रहे मुख्य वक्ता।
मुरादाबाद। वन्दे भारत (संस्कार संस्कृति संवाहक) के तत्वावधान में जी.जी. हिन्दू इंटर कॉलेज मुरादाबाद में क्रांतिकारी भगत सिंह एवं राजगुरु के साथी वीर शहीद सुखदेव थापर की जयंती विद्यालय के छात्रों के साथ अत्यंत ऊर्जा के साथ मनाई गई।


गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.कुलदीप बरनवाल एवं कुशल संचालन विमलेंद्र विमल ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने वीर क्रांतिकारी बलिदानी सुखदेव थापर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि प्रकट की। बच्चों ने शहीद सुखदेव थापर के जीवन चरित्र पर स्वलिखित लेखों को पढा, जिसमें अंश एवं महिमा का लेख प्रभावशाली रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वंदे भारत के राष्ट्रीय संयोजक पं.धवल दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक सोने की चिड़िया रहा और आज भी सोने की चिड़िया है। इसलिए विदेशी आक्रांताओं को आकर्षित करता रहा है। अंग्रेजों ने भी भारतीय सम्पदा को लूटने के लिये हम पर हमला कर, कुटिल कुटनीति से शासन किया। स्वतन्त्रता हेतु अनेक वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान किया।
धवल दीक्षित ने सेनानियों के रक्त से लिखी गई, बलिदानियों की बातें सबको सुनाई , इन्हीं बलिदानियों के कारण ही भारत की मिट्टी चंदन है, अति पावन है। उन्होंने सभी बच्चों को सौगंध दिलाई कि गाय, गंगा और गीता की रक्षा और सम्मान सदैव करेंगे।
अध्यक्षता कर रहे डा.कुलदीप बरनवाल ने छात्रों से देश की कुरीतियों से जागरूक रहने का आह्वान किया एवं संचालक विमलेन्द्र विमल ने कहा कि आज देश में विषाक्त वातावरण पैदा हो रहा है, विदेशी ताकत फिर से उभरने का प्रयास कर रही है। हमें देशकाल परिस्थिति के अनुसार सचेत रहना होगा और मुंह तोड़ जवाब देना होगा।
इस अवसर पर रवि यदुवंशी, डा.सुरेंद्र वर्मा, डॉ.सुधीर कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज कुमार, प्रिंस चौहान, पूनम गुप्ता, सुनील शर्मा, पं.राधेश्याम शर्मा, गोपाल हरि, मेजर राजीव ढल ने प्रमुख रूप से संबोधित किया । छात्रों में निष्ठा गुप्ता, सोनाक्षी शर्मा, प्रियांशु शर्मा, तुषार अरोरा, देव रस्तोगी, आलोक, अभिषेक, अंशिका तिवारी ने भी अपने विचार विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के समक्ष रखे। कार्यक्रम का समापन, सामूहिक रुप से राष्ट्रगीत गाकर किया गया।