सुल्तानपुर। मध्यप्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से आहत जनता दल यूनाइटेड सुल्तानपुर द्वारा जिलाध्यक्ष सन्तोष पाठक की अगुवाई में तिकोनिया पार्क में एक बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
पार्टी पदाधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें सन्तोष वर्मा के विरुद्ध संबंधित विधिक धाराओं में कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
ओमप्रकाश उपाध्याय, योगेश सोनी, एडी सिंह, राकेश शर्मा, भावना राय, अमरेश यादव, विवेक यादव व अन्य कई पदाधिकारी प्रदर्शन में शामिल रहे।
