
हापुड़। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को मेरठ एंटी करप्शन ब्यूरो ने हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित सिमरौली गांव में लोक निर्माण विभाग (PWD) के जूनियर इंजीनियर (JE) अशोक कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके पर मौजूद सहायक अभियंता (AE) संजय कुमार टीम को चकमा देकर भाग निकला।
ठेकेदार ने की शिकायत, बिछाया गया जाल
जानकारी के अनुसार ठेकेदार संदीप कुमार ने पिलखुवा क्षेत्र में करीब 4.50 लाख रुपये का काम पूरा किया था। विभाग की ओर से उसे केवल 3.36 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि शेष राशि दिलाने के लिए एई और जेई द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत मेरठ एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही जेई अशोक कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत ली, उसे तत्काल दबोच लिया गया।
थाने में मुकदमा दर्ज, मेरठ ले जाया गया आरोपी
एंटी करप्शन टीम ने जेई को गिरफ्तार कर बाबूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को पूछताछ के लिए मेरठ ले जाया गया। फरार एई की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
विभाग में हड़कंप, निलंबित हुआ जेई
जेई अशोक कुमार की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। वहीं, पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
भ्रष्टाचार पर बड़ा वार
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों और ठेकेदारों का कहना है कि लंबे समय से विभागीय अधिकारियों द्वारा कामकाज में भ्रष्टाचार किया जा रहा था। अब उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों पर भी अंकुश लगेगा।