
बस्ती। बिजली का बिल कम कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी अवर अभियंता रवींद्र कुमार पर केस दर्ज कर रविवार को उसे हरदिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
महिला ने तहरीर में बताया है कि अप्रैल में उसके घर का बिजली का बिल अधिक आ गया था। इसे ठीक कराने के लिए वह गाऊखोर उप विद्युत केंद्र पर गई। वहां पर जेई रवींद्र कुमार से मुलाकात हुई। जेई ने बताया कि घर आकर मीटर चेक करना पड़ेगा। इस बहाने उसने मोबाइल नंबर ले लिया। 26 मई की रात करीब 11 बजे जेई रवींद्र मीटर चेक करने पहुंचा। रात में मीटर चेक कराने से मना करने पर कहा कि इतना समय उसके पास नहीं है कि रोज-रोज हम तुम्हारे घर आएं।
आरोप है कि मीटर चेक करने के बहाने घर के अंदर आया और कहा कि मुझे खुश कर दो, मैं तुम्हारा बिजली बिल पूरा माफ करा दूंगा। इसके बाद जेई ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। धमकी दी कि कहीं इसकी शिकायत करोगी तो वीडियो वायरल करके बदनाम कर दूंगा। आरोप है कि उसने वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है।