मेरठ। अभी तक स्पा सेंटर में देह व्यापार चलते रहे हैं, लेकिन मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को पुलिस ने एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
बाहर से यह सेंटर कंप्यूटर ट्रेनिंग और जॉब वर्क सिखाने का बोर्ड लगा था, लेकिन अंदर का नजारा चौंकाने वाला दिखा। पुलिस ने यहां से 9 युवतियों, 3 ग्राहकों और सेंटर मालिक राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां से ऑनलाइन डिमांड पर भी लड़कियों की सप्लाई होती थी।
कंप्यूटर की जगह चल रहा था धंधा
नई सड़क स्थित इस कंप्यूटर सेंटर पर बाहर लैपटॉप की तस्वीरें लगाई गई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि यहां कंप्यूटर जॉब और उसे चलाना सिखाया जाता है, लेकिन जब पुलिस टीम अंदर पहुंची तो वहां देह व्यापार चलता मिला। तुरंत ही कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लेकर दो गाड़ियों में थाने लाया गया।
