
•रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। साहनपुर चौकी इंचार्ज द्वारा एक पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने और उत्पीड़न किए जाने के विरोध में नगर के पत्रकारों ने नजीबाबाद थाना प्रांगण में धरना दिया। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी नजीबाबाद को सौंपा।

ज्ञापन में पत्रकार संजीव ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 27 अप्रैल को वह अपने कार्य से थाना नजीबाबाद आया था। ग्राम पुरषोत्तमपुर, तहसील नजीबाबाद निवासी संजीव ठाकुर को थाने में कुछ ग्रामीण मिले, जिन्होंने अपनी जमीन के एक मामले के संबंध में जानकारी दी।
जब संजीव ठाकुर ने थाना परिसर में मौजूद साहनपुर चौकी प्रभारी संदीप कुमार से इस विषय में जानकारी लेनी चाही तो चौकी प्रभारी ने उनसे लेन-देन कराने का दबाव बनाया। संजीव ठाकुर के इनकार करने पर चौकी प्रभारी भड़क गए और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा, “तू बहुत बड़ा पत्रकार बन रहा है, तुझे मैं जेल भेजकर रहूंगा।”
इसके बाद चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी, जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है।
नगर के पत्रकारों ने चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
धरने में इरफान अंसारी, नईम सिद्दीकी, अवधेश शर्मा, जितेंद्र जैन, विकास कुमार आर्य, विपिन ठाकुर, कुलदीप राजपूत, नवाब अली, नौशाद सैफी, शाहनवाज़ अहमद, जुनैद अंसारी, खिजर अहमद, हिफजुर्रहमान फरीदी, सपना वर्मा, मुशर्रफ हुसैन, टीएस मलिक, शाकिर अली कुरैशी, शहजाद मलिक, इकबाल अहमद, मरगूब हुसैन नासिर, अभिनव अग्रवाल, मयंक कश्यप, राजवीर सिंह, सोनू आदित्य, अनुज कुमार शर्मा, रामोद कुमार, मोहम्मद अशरफ, सुनील कुमार, रिहान अंसारी, नरेंद्र कुमार, कुलदीप मोर, जकी मालिक सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे।