के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव-2026 के भव्य एवं सफल आयोजन के दृष्टिगत जनपद के प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मगहर महोत्सव आयोजन के विभिन्न दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के सुचारू संचालन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 (छः दिवसीय) तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 06 दिवस तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन के दौरान अलग-अलग दिवसों मे होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अनुसार उसका नामकरण करते हुए महोत्सव के प्रथम दिवस सांय 07ः30 बजे से रात्रि 11 बजे तक भजन गायक अनूप जलौटा द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 29 जनवरी 2026 को सांय 06ः30 बजे से रात्रि 11 बजे तक कवि सम्मेलन/मुशायरा का कार्यक्रम, दिनांक 30 जनवरी 2026 को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव का कार्यक्रम अपरान्ह 01 बजे से रात्रि 09 बजे तक, दिनांक 31 जनवरी 2026 को इण्डियन आयडल कुलदीप चौहान व टीप द्वारा सांय 06ः30 बजे से रात्रि 08ः30 बजे तक एवं रात्रि 08ः30 बजे से रात्रि 11 बजे तक गायक रूपेश मिश्र द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।
दिनांक 01 फरवरी 2026 को भोजपुरी नाइट में रात्रि 07ः30 बजे से रात्रि 11 बजे तक भोजपुरी गायिक कल्पना पटवारी की प्रस्तुति एवं दिनांक 02 फरवरी 2026 को सांय 06ः30 बजे से रात्रि 08ः30 बजे तक गजल कमाल खान द्वारा प्रस्तुति की जाएगी एवं रात्रि 08 बजे से रात्रि 11 बजे तक एक शाम पुरानी यादों के नाम अल्ताफ राजा व टीम द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी विचारों से प्रेरणा मिल सकें।
