
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। कोर्ट से जुड़े एक मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह डोबाल ने कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार की रात ट्रांसफर आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, रानीपुर कोतवाली के एसएसआई मनोहर सिंह रावत को कनखल थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, कनखल एसएसआई नितिन बिष्ट को एसआई रानीपुर, और भगवानपुर थाने से ब्रह्मदत्त बिज्लवाण को खड़खड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा, सत्येंद्र भंडारी, जो पहले खड़खड़ी चौकी प्रभारी थे, उन्हें एसएसआई कनखल के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस लाइन से रोहित कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है।